हर घर में लगभग हींग का इस्तेमाल होता है। एक चुटकी हींग को तड़के के रूप में इस्तेमाल करने से पूरा खाना सुगंधित हो जाता है। तो सोचिए अगर इसे औषधि के रूप में प्रयोग किया जाए तो कितना फायदा करेगी। हींग को पेट दर्द और गैस की तकलीफों का रामबाण नुस्खा माना जाता है। लेकिन इसके साथ ही इस हींग के और भी कई फायदे हैं। तो चलिए जानें कि किन बीमारियों में हम इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।