कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच दुनियाभर के लोगों को इसकी एक सुरक्षित और कारगर वैक्सीन का इंतजार है। रूस, चीन जैसे देशों में आपातकालीन अप्रूवल के तहत उच्च जोखिम वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। वहीं, इंडोनेशिया और ब्रिटेन में भी अगले महीने से टीकाकरण की तैयारी है। भारत समेत कई देश कोरोना वैक्सीन पर कामयाबी के करीब हैं। हालांकि अबतक हमारे लिए कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो पाई है। सर्दियों में कोरोना का खतरा बढ़ने की संभावना तो है ही, फ्लू और अन्य बीमारियों के बढ़ने की भी आशंका रहती है। कोरोना वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में फ्लू की वैक्सीन लगाए जाने की भी सलाह दी जा रही है। अब एक शोध अध्ययन के जरिए वैज्ञानिकों ने समझाया है कि फ्लू की वैक्सीन कोरोना के संक्रमण को कम करने में मदद कर सकती है।