किसी भी व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ता है तो सब लोग कहते हैं कि पता ही नहीं चला अचानक से दिल का दौरा पड़ गया जबकि ऐसा नहीं होता है। जिस व्यक्ति को हार्ट अटैक आता है, उसे लक्षण पहले से ही दिख जाते हैं लेकिन भारतीयों की आदत है कि वे सामान्य लक्षणों को नजरअंदाज कर देते हैं जो कि आगे चलकर बड़ी बीमारियों का रूप ले लेते हैं। डॉक्टरों के अनुसार, दिल के दौरे के मामले में शरीर कुछ दिनों पहले से ही संकेत देने लगता है, लगभग एक महीने पहले से ही। इसलिए बहुत जरूरी है कि इन संकेतों को समझा जाए और उस अनुसार इलाज हो। आइए जानते हैं वे लक्षण जो हार्ट अटैक के एक महीने पहले से ही नजर आने लगते हैं।