कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाए जा रहे 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले की प्राचीर से सातवीं बार देशवासियों को संबोधित किया। इस कोरोना संकट के बीच माना जा रहा था कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी वैक्सीन को लेकर जरूर कोई बड़ा एलान कर सकते हैं और ऐसा हुआ भी। उन्होंने देश में बन रही वैक्सीन को लेकर स्थिति स्पष्ट की। पीएम ने कहा कि आज भारत में कोराना की तीन-तीन वैक्सीन पर तेजी से काम हो रहा है। रूस ने भले ही कोरोना की पहली वैक्सीन बनाने का दावा किया है, लेकिन उसकी वैक्सीन स्पुतनिक-वी पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इधर, भारत में बन रही वैक्सीन प्रभावी और सुरक्षित बताई जा रही है। आइए जानते हैं, पीएम मोदी ने किन तीन वैक्सीन की चर्चा की और उसकी अपडेट स्थिति क्या है: