कोरोना से उबरने के बाद भी लोगों में कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं देखने को मिल रही हैं। बहुत सारे लोगों के हार्ट और फेफड़े ठीक से काम नहीं कर रहे हैं और उन्हें सांस संबंंधी परेशानियां हो रही है। कोरोना से ठीक होने के महीनों बाद भी मरीज खुद को पहले की तरह पूरी तरह स्वस्थ और तंदुरुस्त महसूस नहीं कर रहे हैं। उनमें थकान, मांसपेशियों में दर्द, डिप्रेशन और एंग्जाइटी जैसी समस्या भी देखने को मिल रही है। ऐसी स्थिति को लॉन्ग कोविड कहा जा रहा है। हालांकि अबतक लॉन्ग कोविड की न तो कोई मेडिकल परिभाषा तय है और न ही इसके लक्षण एक जैसे होते हैं। इस संबंध में कई तरह के शोध अध्ययन हुए हैं और आगे भी हो रहे हैं। आइए, लॉन्ग कोविड को विस्तार से समझने की कोशिश करते हैं: