नाश्ते में रोज क्या बनाया जाए। ये सवाल हर गृहणी को परेशान करता है। अगर आप भी इन सवालों से घिरी रहती हैं तो एक बार ट्राई करें स्टफ्ड इडली। बनाने में आसान और बहुत ही कम तेल में इसे फटाफट बनाया जा सकता है। क्योंकि नाश्ते में इडली और वड़ा जैसी चीजें अच्छी तो लगती हैं लेकिन इसके साथ सांभर और चटनी का झंझट होता है। जिसकी वजह से लोग कम बनाना पसंद करते हैं। लेकिन इस मजेदार इडली को खाने के बाद आप इसे चुटकियों में तैयार कर लेंगी। आगे की स्लाइड में जानिए बनाने की विधि।