सर्दियों का मौसम शुरू होते ही तरह-तरह का खाना खाने का जी करता है। साथ ही इसे बनाने में भी मजा आता है। क्योंकि इस मौसम में बहुत सारी वैराइटी की सब्जियां आसानी से मार्केट में मिल जाती हैं। तो अगर आप खाना खाने और बनाने की शौकीन हैं तो इस सर्दी इन पांच तरह की गर्मागर्म डिश को जरूर अपने लंच और डिनर में शामिल करिएगा। आगे की स्लाइड में जानिए कौन सी हैं वो खास डिश।