आपको इस बात को महसूस करते रहना चाहिए कि आप अपने रिश्ते में कैसा महसूस कर रहे हैं। असहजता रिश्तों में खटास की वजह बन सकती है। मनमुटाव किसी भी रिश्ते को बर्बाद कर सकता है। ऐसे में बेहद जरूरी है कि पार्टनर के साथ आपका रिश्ता स्वस्थ और मजबूत रहे ताकि प्यार बरकरार रह सके। अक्सर देखा गया है कि एक वक्त के बाद मधुर रिश्ते भी कड़वाहट में तब्दील हो जाते हैं। पार्टनर बस एक-दूसरे को बोझ समझकर वक्त बिताने लगते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह संबंधों की मधुरता और आपसी प्यार के लिए बेहद खतरनाक स्थिति है।