शादियों का सीजन एकबार फिर आ चुका है। शादी में दुल्हा और दुल्हन के दोस्तों का उत्साह देखते ही बनता है लेकिन विशेषकर दुल्हन जब ससुराल चले जाती है तो वह अपनी गृहस्थी में इतना उलझ जाती है कि अपने दोस्तों के लिए समय नहीं निकाल पाती है और बहुत कम समय में वह अपने दोस्तों से दूर हो जाती है। दोस्तों की जीवन में बहुत एहमियत होती है क्योंकि यह जरूरी नहीं कि आपकी पत्नी आपसे हर बात साझा कर सके, उन्हें उनके दोस्तों की भी आवश्यकता है इसलिए पति होने के नाते आप जरूर पत्नी की खुशी के लिए यह कार्य आसान कर सकते हैं। अगली स्लाइड्स में जानिए किस तरह आपके छोटे- मोटे प्रयासों से पत्नी और उनके दोस्तों की दोस्ती बनी रह सकती है।