लव मैरिज के इस दौर में आज भी कई सारे युवा ऐसे हैं जो अरेंज मैरिज करना पसंद करते हैं। लव मैरिज में दो लोग एकदूसरे को लंबे समय से जान रहे होते हैं, जबकि अरेंज मैरिज में ऐसा कुछ नहीं होता है और ऐसे में विवाह पक्का होने और विवाह होने की तिथि में ज्यादा अंतर न हो तब तो अपने हमसफर को जानने के लिए समय ही नहीं मिल पाता है। यदि आपकी भी स्थिति कुछ ऐसी ही है तो घबराने की कोई बात नहीं है। आप यह समझ लें कि आप दोनों को ही विवाह के बाद एक दूसरे को जानने-समझने का समय मिलेगा परंतु यह आपको तय करना है कि आप किस तरह से बन पायेंगे सच्चे हमसफर। अगली स्लाइड्स से जानिए वो तरकीबें, जो आपको अपने हमसफर को समझने में करेंगी मदद।