भारत की खूबसूरती की जब बात हो और कश्मीर का कोई जिक्र न हो ये तो हो ही नहीं सकता पर खूबसूरती के कद्रदानों के लिए देश में कई सारे विकल्प और भी हैं। भारत में कई सारी जगहें ऐसी हैं जहां का सौंदर्य अप्रतिम है। इन जगहों पर जाकर पर्यटकों को सुकून, खुशी, आश्चर्य सारे भाव एकसाथ महसूस होने लगते हैं। सबसे महत्वपूर्ण तो हम जो जगहें बताने जा रहे हैं वहां पहुंचने पर यायावरों को मिलती है शांति जिसकी उन्हें लंबे समय से तलाश थी। अगली स्लाइड्स के माध्यम से जानिए उन खूबसूरत जगहों के बारे में जो कि भारत की खूबसूरती में लगा देती हैं चार चांद।