शादी के बाद हर कपल चाहता है कि कुछ समय वे सिर्फ एकदूसरे के साथ गुजारें क्योंकि ये समय लौटकर नहीं आने वाला है इसलिए कपल्स हनीमून पर जाते हैं। शादियां तो इन दिनों भी खूब हो रही हैं लेकिन हनीमून पर जाना अभी संभव नहीं है। सभी जगह कोरोना ने अपना आतंक मचा रखा है। ऐसे में आप भले ही अभी हनीमून पर न जाएं लेकिन अपने हनीमून को प्लान तो कर ही सकते हैं। अभी से यदि हनीमून को प्लान कर लेंगे तो जीवन में उत्साह बना रहेगा। भारत से कोरोना चले भी जाता है तब भी थोड़े दिन किसी दूसरे देश में जाकर हनीमून मनाने का ख्याल तो अभी नहीं ही लाना चाहिए इसलिए बेहतर है कि आप अपने ही देश की खूबसूरत जगहों को अपनी हनीमून ट्रिप में शामिल करें।