घूमने-फिरने के शौकीन लोगों के लिए दुनिया का हर कोना देखने लायक रहता है। कोई अपने ही देश की गलियां छानता है, तो किसी को सरहद पार के नजारे खींचते हैं। दरअसल, ट्रैवलिंग और एक्सप्लोरिंग दोनों ही किसी व्यक्ति की जिंदगी में एक अलहदा शौक हैं। बीते दो दशकों में ट्रैवलिंग और सैर-सपाटे की संस्कृति तेजी से फैली है। डिजिटल मीडिया, ट्रैवलिंग चैनल्स और ट्रैवल मैगजीन से मिलती जानकारियों ने इस शौक की दीवानगी को और बढ़ाया ही है। इन दिनों हवाई सेवाओं के विस्तार और ट्रैवल एजेंसियों के सस्ते ऑफर्स ने भारतीयों के लिए दुनिया घूमने के नये दरवाजे खोले हैं। क्रिसमस हो या दिवाली या न्यू ईयर वैकेशंस घूमने-फिरने के शौकीन लोगों ने ऐसी जगहों को भी तलाशा है, जहां आप बिना वीजा के बहुत ही सस्ते में घूम सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसे देशों के बारे में जहां आप बिना वीजा के बेहद सस्ते में घूम सकते हैं।