गर्मियों के मौसम की शुरुआत हो चुकी है। अब लोग गर्म कपड़ों को छोड़कर हल्के कपड़ों में आ गए हैं। यही नहीं, गर्मी आते ही लोग घूमने का भी प्लान करते हैं, क्योंकि गर्मियों में लोग हमेशा ठंडी जगहों की तलाश में होते हैं। जहां जाकर वो गर्मियों से थोड़े ही समय के लिए लेकिन दूरी बना सके, और ठंड को एंजॉय कर सके। ऐसे में अगर आप भी गर्मियों में घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो हम आपको श्रीनगर की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां जाकर आप अपनी गर्मियों की छुट्टियों को बिता सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इन जगहों के बारे में।