वीआईपी ट्रेनों में शुमार शताब्दी एक्सप्रेस सुविधाओं के लिहाज से पिछड़ती जा रही है। पहले जो सुविधाएं यात्रियों को कम किराये पर मिलती थीं, अब ज्यादा किराया देने के बाद भी नहीं मिल रही हैं। पीने के पानी से लेकर खाने तक का अतिरिक्त शुल्क लिया जा रहा है, जबकि यही सुविधाएं तेजस एक्सप्रेस में किराये में शामिल हैं।
लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस लखनऊ मंडल की शान है। इसमें सीटों की मारामारी तक रहती थी, हालांकि लॉकडाउन के बाद से इसकी हालत बिगड़ी है। इस ट्रेन से लगातार यात्रियों का मोहभंग हो रहा है। शनिवार को नई दिल्ली से लखनऊ पहुंचे यात्रियों ने ‘अमर उजाला’ से नाराजगी साझा की।
लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस लखनऊ मंडल की शान है। इसमें सीटों की मारामारी तक रहती थी, हालांकि लॉकडाउन के बाद से इसकी हालत बिगड़ी है। इस ट्रेन से लगातार यात्रियों का मोहभंग हो रहा है। शनिवार को नई दिल्ली से लखनऊ पहुंचे यात्रियों ने ‘अमर उजाला’ से नाराजगी साझा की।