यूं तो रफ्ता-रफ्ता जिंदगी कोरोना के बीच पटरी पर आ रही है, लेकिन अब भी महिलाएं सोशल गैदरिंग से बच रही हैं। जरूरी खरीदारी और परिवार के साथ आउटिंग को ही तवज्जो दे रही हैं। लेकिन घर पर रहकर बहुत कुछ नया करने के साथ बच्चों को रचनात्मकता का पाठ भी पढ़ा रही हैं। कोई बेटों को शेफ की ट्रेनिंग दे रही हैं तो कोई कोरियोग्राफ बनकर बेटी के साथ धमाल मचा रही हैं। कहीं बेटी के बिजनेस को प्रमोट करने में मदद कर रही हैं। मम्मियों का कहना है कोरोना नहीं यह तो क्वालिटी टाइम है। तो आइए जानते हैं घर पर मम्मी बच्चों के साथ कैसे पार्टी एंजॉय कर रही हैं...।