लखनऊ का बर्तन बाजार सहालग, दीपावली और करवाचौथ की ग्राहकी से चहक उठा है। बाजार जहां दीपावली बर्तनों की नई-नई वैराइटी से सज गए हैं, वहीं मुरादाबाद के पीतल और कांसे के करवे अलग ही चमक बिखेर रहे हैं। नक्काशीदार पीतल के करवा महिलाओं को खासा पसंद आ रहे हैं। बर्तन बाजार पर करवाचौथ से पहले ही पांच दिवसीय दीपोत्सव का रंग चढ़ने लगा है। करवा सहित अन्य बर्तन बाजार में उतर चुके, जिनमें मुरादाबादी रंग-बिरंगी डिजाइनर पीतल और कांसा के करवा की इस बार बहार है। मुरादाबादी करवा की कीमत 750 से 1000 रुपये तक है। मुरादाबादी डिजाइनर करवा के सेट भी है, जिसके साथ डिजाइनर स्टील की चलनी और दीपक भी शामिल हैं। चलनी की कीमत 180 रुपये और दीपक 50 रुपये का है। ऐसी करवा और फैंसी बर्तनों से दुकानें सज चुकी है। यह अलग बात की धनतेरस पर बिकने वाले अन्य बर्तन की नई खेप अभी बाजार नहीं पहुंच सकी।