लखनऊ के चिनहट थानाक्षेत्र के उतरधौना गांव स्थित केमिकल फैक्टरी का बॉयलर शुक्रवार देर शाम तेज धमाके के साथ फट गया। हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि चार महिलाएं घायल हो गईं। वहीं, धमाके से बॉयलर की छत उड़ गई। पुलिस और अग्निशमन टीम ने ढाई घंटे के बचाव कार्य में सभी को सुरक्षित निकाला।