हिमाचल में बुधवार को येलो अलर्ट के बीच रोहतांग दर्रा और अटल टनल के साउथ पोर्टल में भारी बर्फबारी हुई। बुधवार को इस सीजन में हुई सबसे अधिक बर्फबारी के चलते लाहौल-स्पीति का अन्य क्षेत्रों से संपर्क कट गया है। इसके अलावा कल्पा, केलांग, सांगला, धौलाधार, डलहौजी, खड़ापत्थर और कुफरी में भी बर्फबारी का दौर जारी रहा। राजधानी शिमला सहित धर्मशाला, मनाली, कांगड़ा, चंबा, मंडी, भुंतर, सुंदरनगर में बारिश हुई। बुधवार को प्रदेश के अधिकतम तापमान में सात डिग्री की कमी दर्ज हुई। बुधवार को प्रदेश की 56 सड़कें यातायात के लिए बंद रहीं।