पर्यटन नगरी मनाली एक बार फिर सैलानियों से गुलजार हो गई है। बड़े और पर्यटन निगम के होटलों में सैलानी भरे पड़े हैं। छोटे व मझोले होटलों के कमरे भी 70 फीसदी तक बुक हुए पड़े हैं। मनाली के साथ मणिकर्ण घाटी, जिभी व तीर्थन घाटी में भी सैलानियों की चहलकदमी बढ़ गई है। सोलंगनाला, कोठी, गुलाबा तथा अटल टनल के साउथ पोर्टल तथा धुंधी में शनिवार रात को हुई ताजा बर्फबारी से पर्यटन को ओर गति मिलेगी। इस सप्ताह के वीकेंड से लेकर इस माह के अंत तक कुल्लू-मनाली की वादियों में सैलानियों का आवाजाही रहने की उम्मीद है। विंटर सीजन में पर्यटकों को लुभाने के लिए होटलियरों की ओर से आकर्षक पैकेज दिए जा रहे हैं। पर्यटन निगम के होटलों में कमरों की बुकिंग पर 40 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है। सोलंगनाला व नेहरूकुंड में रविवार को भारी संख्या में पर्यटक पहुंचे और बर्फ के बीच जमकर मस्ती की है। सैलानियों ने स्कीइंग, स्नो स्कूटर, घुड़सवारी, पैराग्लाइडिंग का जमकर लुत्फ उठाया।