हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों के दूसरे चरण में बंजार खंड की ग्राम पंचायत टील में 112 वर्षीय महिला दीन दासी ने भी मतदान किया। उन्होंने कहा कि अगर उनका स्वास्थ्य ठीक रहा तो वह आने वाले 2022 में विधानसभा चुनाव में भी मतदान करेंगी। कुल्लू जिला की गाहर पंचायत के 103 वर्षीय तुले राम और बबेली वार्ड में 102 वर्षीय देहलू देवी ने मतदान किया। तुले राम ने कहा कि उनकी तो तमन्ना थी कि बूथ पर सबसे पहले पहुंच जाऊं । उन्हें खुशी है कि वह अपने गांव के लिए पंचायत चुनने के लिए आज भी सक्षम हैं। देहलू देवी ने कहा कि पहले महिलाओं पर अनेक पाबंदियां थीं। लेकिन आज पूरी आजादी है। मैंने पुराना वो दौर भी देखा है, अब यह दौर भी देख रही हूं। वशिष्ठ पंचायत में 100 वर्षीय ऐलु राम और 103 वर्षीय खेखी देवी ने भी वोट देकर सभी को मतदान का महत्व बताया। ग्राम पंचायत रैला के जीवा वार्ड से 105 वर्षीय प्रीति देवी ने मतदान किया।