शरद महीने में ठंडी हवाओं के बीच हिमाचल में शनिवार को पावन नवरात्र पर्व का आगाज हो गया। शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन देवभूमि की प्रसिद्ध शक्तिपीठों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। देश-प्रदेश और विदेश से हजारों की संख्या में श्रद्धालु मैया के दरबार पहुंचे और नतमस्तक होकर सुख-शांति की कामना की। कोई नतमस्तक होकर तो किसी ने पालकी में मंदिर पहुंचकर देवियों के दर्शन किए।