शनिवार के दिन शनि देव की पूजा का विधान है। इस दिन शनि दोष से बचने और शनि महाराज की कृपा दृष्टि पाने के लिए लोग कई जतन करते हैं। कोई शनि देव को तेल चढ़ाता है, तो कोई शनि ग्रह से संबंधित वस्तुओं का दान करता है। दरअसल जिन लोगों की कुंडली में शनि दोष होता है उन जातकों को बेहद कष्टों का सामना करना पड़ता है। वहीं जिस पर शनि की कृपा बरस जाए तो उसका जीवन सफल हो जाता है। इसलिए ज्योतिष शास्त्र में शनि महाराज की कृपा पाने और शनि दोष से बचने के लिए शनिवार के उपाय बताए गए हैं। शनि के प्रकोप से बचने के लिए शनिवार के दिन ये चार चीजें नहीं खरीदना चाहिए।