हर माह में दो चतुर्थी तिथि आती हैं। अमावस्या के बाद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी के नाम से जाना जाता है। इस बार विनायक चतुर्थी 16 जनवरी 2021 दिन शनिवार यानि कल पड़ रही है। विनायक चतुर्थी पर विघ्नविनाशक भगवान श्री गणेश का पूजन किया जाता है। भगवान गणेश की कृपा प्राप्त करने के लिए यह तिथि बहुत महत्वपूर्ण होती है। इस दिन भगवान गणेश का पूजन और व्रत करने से आपके और पूरे परिवार पर उनकी कृपा बनी रहती है। गणपति भगवान की कृपा से सभी दुख दूर होते हैं। तो चलिए जानते हैं विनायक चतुर्थी का महत्व तिथि और व्रत पूजा विधि...