विश्व कप 2018 की रनर्स-अप टीम क्रोएशिया फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों का देश में जोरदार स्वागत हुआ। फ्रांस के हाथों 4-2 के अंतर से शिकस्त झेलने वाली क्रोएशिया की हार का गम देशवासियों ने मिटा दिया। वर्ल्ड कप फाइनलिस्ट जब जाग्रेब पहुंचे तो उनका स्वागत हीरोज जैसा हुआ।