Huami कॉर्पोरेशन ने कुछ दिन पहले ही भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच
Amazfit GTS पेश की है। इसकी कीमत 9,999 रुपये है। अमेजफिट जीटीस को Amazfit GTR की कीमत पर ही बाजार में उतारा गया है, लेकिन नई वॉच में कई बदलाव किए गए हैं। आइए रिव्यू में जानते हैं कैसी है यह स्मार्टवॉच?