भारतीय स्मार्टवॉच बाजार में नंबर-1 स्मार्टवॉच ब्रांड Amazfit ने अपनी रेट्रो स्टाइल वाली स्मार्टवॉच Amazfit Neo की लॉन्चिंग पिछले महीने ही की है। Amazfit Neo की कीमत 2,499 रुपये है। Amazfit Neo एक डिजिटल स्मार्टवॉच है। इसमें नेविगेशन और सेटिंग के लिए चार बटन दिए गए हैं। इसकी बैटरी लाइफ को लेकर 28 दिनों के बैकअप का दावा है और इसमें मोनोक्रोम डिस्प्ले है। कंपनी ने इसे रेट्रो वॉच नाम दिया है। वाटर और डस्टप्रूफ के लिए इसे 5ATM रेटिंग मिली है। इसमें 24x7 हर्ट रेट मॉनिटरिंग का फीचर भी है। आइए रिव्यू में जानते हैं कैसी है यह वॉच...