ओप्पो ने इसी सप्ताह की शुरुआत में अपने नए स्मार्टफोन Oppo Reno 5 Pro 5G को भारत में लॉन्च किया है। अब आज Oppo Reno 5 Pro 5G की पहली सेल है। Oppo Reno 5 Pro 5G को आज यानी 22 जनवरी दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर से खरीदने का मौका मिलेगा। Oppo Reno 5 Pro 5G की खासियतों की बात करें तो इसमें क्वॉड कैमरा सेटअप के अलावा 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। फोन में पंचहोल डिस्प्ले है, किनारे कर्व्ड हैं और बेजल बहुत ही कम है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 1000+ प्रोसेसर दिया गया है जिसके साथ 5G का सपोर्ट है। फोन के अलावा कंपनी ने Oppo Enco X वायरलेस ईयरबड्स भी लॉन्च किया है। Oppo Enco X को भी आज खरीदने का मौका मिलेगा।