प्रमुख ऑडियो एसेसरीज निर्माता कंपनी Skullcandy ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना नया ईयरबड्स Skullcandy Spoke लॉन्च किया है। इस ईयरबड्स को वाटर और डस्टप्रूफ के लिए IPX4 सर्टिफिकेशन मिला है। Skullcandy Spoke की बैटरी को लेकर कंपनी ने 14 घंटे के बैकअप का दावा किया है। Skullcandy Spoke के दोनों बड्स में फिजिकल बटन दिए गए हैं, यानी इनमें टच का सपोर्ट नहीं है। Skullcandy Spoke की कीमत 7,999 रुपये है, हालांकि इसकी बिक्री फिलहाल कंपनी की वेबसाइट से महज 2,999 रुपये में हो रही है। तो आइए रिव्यू में जानते हैं Skullcandy Spoke खरीदने लायक है या नहीं...