साल 2020 खत्म होने को है। साल 2020 ने दुनिया को बहुत गम दिए हैं, लेकिन कई ऐसे बदलाव भी हुए हैं जो जिनके होने की उम्मीद अगले पांच सालों में की जा रही थी। 2020 में टेक्नोलॉजी एक नए मुकाम पर पहुंची है। रोलिंग फोन से लेकर 5जी स्मार्टफोन तक कई नए इवोवेशन इस साल देखनो को मिले हैं। वैसे तो भारत में अभी 5जी नेटवर्क नहीं है लेकि इस साल भारत में करीब 15 से अधिक 5जी स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं। आइए देखते हैं पूरी लिस्ट...