करीब छह महीने बाद भी अधिकतर लोग अपने घरों से काम कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण के कारण लोग बाहर निकलना सुरक्षित नहीं समझ रहे हैं। घर से काम करने के लिए इंटरनेट डाटा की जरूरत है, लेकिन सच्चाई यह है कि देश के अधिकतर इलाकों में ब्रॉडबैंड की सेवा नहीं है। ऐसे में लोगों की निर्भरता मोबाइल डाटा पर ही है। आज की इस रिपोर्ट में हम वोडाफोन आइडिया, जियो और एयरटेल के ऐसे प्लान के बारे में बताएंगे जिनकी कीमतें 600 रुपये से कम हैं और वैधता लंबी है। आइए जानते हैं....