Vodafone Idea की रिब्रांडिंग अब Vi के तौर पर हो गई है। नई ब्रांडिंग होने के बाद कंपनी अपने ग्राहकों को फ्री में 1 जीबी 4जी डाटा दे रही है। Vi भारतीय बाजार में तेजी से छा जाना चाहती है। कंपनी पर एजीआर के रूप में 54,754 करोड़ रुपये का कर्ज है जिसको चुकाने के लिए Vi के पास 10 सालों का वक्त है।