आगरा के कमलानगर के कावेरी कुंज निवासी दंत चिकित्सक निशा सिंघल ने जान बचाने के लिए काफी देर तक संघर्ष किया था। उन्होंने बचने के लिए घर में टेबल पर रखा चाकू उठाया था, लेकिन हत्यारोपी शुभम पाठक ने उन्हें पीछे से पकड़ लिया। इसके बाद चाकू छीनकर उन पर वार करने लगा। चिकित्सक ने हाथ लगाकर बचने की कोशिश। उनके हाथ पर चाकू लग गया। बाद में आरोपी ने उन्हें पकड़कर गला रेत दिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने यही बताया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गले पर गहरा घाव आया है, जिससे निशा की मृत्यु हो गई।