किसान आंदोलन के कारण शुक्रवार की शाम जाम हुआ दिल्ली-मथुरा हाईवे शनिवार को देर शाम तक जाम रहा। मथुरा से आगरा की ओर 10 किलोमीटर तक वाहन जाम में फंसे रहे। पुलिस ने टाउनशिप और छाता क्षेत्र में केडी मेडिकल कॉलेज पर बैरियर लगाकर वाहनों को दिल्ली की ओर नहीं जाने दिया। टाउनशिप पर आगरा की ओर से आने वाले वाहनों की कतार लग गई। पुलिस ने यातायात परिवर्तित कर राया कट तक वाहनों को भेजा, वहां से यमुना एक्सप्रेस-वे से गंतव्य को रवाना हुए।