मिशन शक्ति के तहत जीआरपी आगरा कैंट थाने में अतिथि थानेदार बनाई गईं हिमांशी गुप्ता ने आगरा कैंट स्टेशन पर निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के बारे में जाना। बगैर मास्क दिखे यात्री को कोरोना के खतरे से आगाह किया और हिदायत भी दी। टिकट खिड़की पर यात्रियों की परेशानी पूछी। यह पूछा कि कोई दलाल तो रिजर्वेशन कराने को पैसा नहीं मांग रहा है।