वेलपत्र, धतूरा, आम केबौर और जौ की बालियों से शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर देवाधिदेव महादेव की सविधि आराधना की गई। रंग-बिरंगे फूलों, गजरों और झालरों से सजे शिव मंदिरों में तरह-तरह की झांकियां सजाई गईं। दिन भर बाबा का दूध और गंगा जल से अभिषेक किया जाता रहा। इस दौरान शिवालयों में देर शाम तक हर हर महादेव के उद्घोष गूंजते रहे।