पूर्वांचल की पुलिस के लिए सिरदर्द बने इनामी बदमाश रोशन गुप्ता उर्फ किट्टू को गुरुवार की रात वाराणसी पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे जाने से गाजीपुर के सराफा कारोबारियों ने राहत की सांस ली है। किट्टू का खौफ जनपद के सराफा व्यवसायियों में था।
जिले के सैदपुर नगर के प्रमुख सराफा बंधु अजय बर्नवाल व विजय बर्नवाल की हत्या में भी किट्टू शामिल था। सात दिसंबर 2012 की शाम दुकान बंदकर सपा व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रमुख सराफा व्यवसायी अजय बरनवाल व उनके भाई विजय बरनवाल घर जा रहे थे।
जिले के सैदपुर नगर के प्रमुख सराफा बंधु अजय बर्नवाल व विजय बर्नवाल की हत्या में भी किट्टू शामिल था। सात दिसंबर 2012 की शाम दुकान बंदकर सपा व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रमुख सराफा व्यवसायी अजय बरनवाल व उनके भाई विजय बरनवाल घर जा रहे थे।