अपने दत्तक पुत्र डॉ. बृजेंद्र के विवाह के मौके पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह उसके गांव यूपी के गाजीपुर जिले के मदारीपुर पहुंचे तो घर का माहौल भावुक हो उठा था। बृजेंद्र की मां सुशीला देवी तो उन्हें भगवान का ही दर्जा देती हैं। उन्होंने कहा कि वह हमारे परिवार के लिए भगवान हैं। उनके चलते ही आज बृजेंद्र इस मुकाम पर पहुंच पाया है।
पुराने दिनों को याद करते हुए बृजेंद्र बताते हैं कि वाराणसी के मोहनिया स्थित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय से कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा में उन्होंने पूरे प्रदेश में टॉप किया था। तत्कालीन मुख्यमंत्री रहे राजनाथ सिंह ने उन्हें गोद लेने के साथ जीवन भर मदद का आश्वासन दिया था और उसे निभाया भी। उन्होंने हर कदम पर हमारा साथ दिया जिससे आज यह मुकाम हासिल हो पाया है।
पुराने दिनों को याद करते हुए बृजेंद्र बताते हैं कि वाराणसी के मोहनिया स्थित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय से कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा में उन्होंने पूरे प्रदेश में टॉप किया था। तत्कालीन मुख्यमंत्री रहे राजनाथ सिंह ने उन्हें गोद लेने के साथ जीवन भर मदद का आश्वासन दिया था और उसे निभाया भी। उन्होंने हर कदम पर हमारा साथ दिया जिससे आज यह मुकाम हासिल हो पाया है।