वाराणसी के नाविक परिवारों के घरों में खुशियां बिखेरने के बाद फिल्म अभिनेता सोनू सूद जौनपुर के ई-रिक्शा चालक बिलादत हुसैन पप्पू के लिए मसीहा बनकर आए हैं। केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना जिस घर से धुएं को नहीं निकाल सकी, वहां सोनू सूद के छोटे से प्रयास से रसोई गैस जलने लगी है।
शहर के एक सामाजिक कार्यकर्ता के ट्वीट का संज्ञान लेते हुए सोनू सूद ई-रिक्शा चालक के परिवार को दो गैस सिलेंडर और चूल्हे के साथ नया कनेक्शन दिलाया है तो एक माह तक राशन का भी बंदोबस्त करने की पहल की है। सोनू सूद की इस दरियादिली से परिवार आह्लादित है।
शहर के एक सामाजिक कार्यकर्ता के ट्वीट का संज्ञान लेते हुए सोनू सूद ई-रिक्शा चालक के परिवार को दो गैस सिलेंडर और चूल्हे के साथ नया कनेक्शन दिलाया है तो एक माह तक राशन का भी बंदोबस्त करने की पहल की है। सोनू सूद की इस दरियादिली से परिवार आह्लादित है।