फर्रुखाबाद में धारा 144 लागू होने के बावजूद बवाल करने, तोड़फोड़, जान से मारने की नियत से पुलिस पर फायरिंग करने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में पुलिस ने दो मुकदमे दर्ज किए हैं। नामजदों में मौलाना शमशाद चतुर्वेदी, एजाज नूरी के अलावा पूर्व सभासद समेत 59 नामजद और 450 अज्ञात बलवाई शामिल हैं।