कानपुर के बिल्हौर में शनिवार को आए भीषण तूफान का नजारा रविवार सुबह देख इलाकाई लोगों के आंसू छलक उठे। तेज बारिश और ओलावृष्टि ने फसलें पूरी तरह बर्बाद कर दीं। बेदीपुर गांव में घायल महिला और राजेपुर गांव में फसल देखकर एक किसान की मौत हो गई। रविवार को दोनों पीड़ित परिवारों के गांव पहुंचे स्थानीय विधायक, डीएम, सीडीओ और तहसील के अफसरों ने हरसंभव मदद का भरोसा दिया।