उन्नाव में किशोरी से दुष्कर्म के दोषी पाए गए पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर उम्रकैद की सजा काट रहे हैं। वहीं, पीड़िता के पिता की हत्या के मुकदमे में बुधवार को आए फैसले में सेंगर, उनके छोटे भाई अतुल सेंगर उर्फ जयदीप सहित सात लोग दोषी पाए गए हैं। अपने राजनीतिक सफर में कुलदीप ने जब जिस दल से चाहा टिकट हासिल किया और चुनाव भी जीता।
कई चुनाव ऐसे भी रहे जिनमें लोग उनकी हार के कयास लगाते रहे लेकिन लगातार चौथी बार चुनाव जीतकर उन्होंने अपने राजनीतिक विरोधियों और प्रतिद्वंद्वियों को अपना लोहा मनवा दिया था। कुलदीप सिंह के पिता मुलायम सिंह मूल रूप से फतेहपुर जिले के हाथगाम थाना के मुक्तीपुर गांव के रहने वाले थे।