मासूम रुशांक हत्याकांड में हत्या की वजह पर किसी को यकीन नहीं हो रहा है। डिप्रेशन की वजह से अपने बेटे को मौत के घाट उतार दे, शहर में ऐसी पहले कोई वारदात नहीं हुई। पुलिया हो या पड़ोसी हर कोई यही कह रहा है कि कोई खास और बड़ा कारण इसके पीछे है। आरोपी का घुट-घुट कर जीना भी इसी ओर इशारा करता है।