चित्रकूट के मऊ में यमुना नदी से बालू चोरी करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन की छापेमारी से हड़कंप मच गया। टीम के सामने असलहे लहराते हुए अवैध ढुलान करने वाले नाव समेत भाग निकले। प्रयागराज निवासी बालू पट्टाधारक समेत 36 लोगों के खिलाफ मऊ थाने में असलहों के बल पर खजिन संपदा चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।