मुरादाबाद के मझोला थानाक्षेत्र के गांगन वाली मैनाठेर गांव में सोमवार देर रात ढाई बजे फर्म कर्मी की पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी गई। हत्यारोपी जितेंद्र कक्षा पांच तक पढ़ा लिखा है। समाज और बिरादरी में भी लोगों से मिलना जुलना भी सामान्य था। सुबह को घर से फर्म और शाम को फर्म से वापस घर पहुंचने के अलावा कोई दूसरा काम नहीं। बावजूद इसके जितेंद्र ने वारदात की ऐसी साजिश रच डाली जिसे सुलझाने में पुलिस को 18 घंटे लग गए।