देव दीपावली पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी और प्रयागराज को 72.64 किमी हाईवे की सौगात देंगे। इसी के साथ एशियन हाईवे नंबर वन का हिस्सा काशी-प्रयागराज हाईवे बन जाएगा। एशियाई देशों को जोड़ने वाला एएच वन के 72.64 किमी फोर से सिक्स लेन के निर्माण कार्य का लोकार्पण पीएम रिमोट दबाकर करेंगे। इसके निर्माण से कई देशों की सड़क कनेक्टिविटी को रफ्तार मिलेगी।
इस राजमार्ग को बनाने में एनएचएआई ने 2447 करोड़ रुपये खर्च किया है। यह सड़क काशी में 20 किमी, भदोही में 35.64 किमी इलाहाबाद में 15 किमी और 2 किलोमीटर मिर्जापुर में है। यह सड़क एशियन हाईवे नंबर वन, एनएच 2 का नया नंबर एनएच 19 के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की महत्वाकांक्षी योजना स्वर्णिम चतुर्भुज योजना के तहत कोलकाता से दिल्ली को जोड़ने वाली 1465 किमी की हिस्सा है।
इस राजमार्ग को बनाने में एनएचएआई ने 2447 करोड़ रुपये खर्च किया है। यह सड़क काशी में 20 किमी, भदोही में 35.64 किमी इलाहाबाद में 15 किमी और 2 किलोमीटर मिर्जापुर में है। यह सड़क एशियन हाईवे नंबर वन, एनएच 2 का नया नंबर एनएच 19 के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की महत्वाकांक्षी योजना स्वर्णिम चतुर्भुज योजना के तहत कोलकाता से दिल्ली को जोड़ने वाली 1465 किमी की हिस्सा है।