काशी की जग विख्यात देव दीपावली में पहली बार कई नए आयाम जुड़ेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक के ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं, जो देव दीपावली में शामिल होंगे और रात में लगभग एक घंटे का समय गंगा में गुजारेंगे। जब वह राजघाट से संत रविदास घाट की ओर जाएंगे तो चेतसिंह घाट के सामने उनकी नाव रुकेगी और 10 मिनट तक वह लेजर शो देखेंगे। देखें अगली स्लाइड्स...।