प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी की देव दीपावली देखने सोमवार को पहुंच गए हैं। पीएम मोदी के आने से पहले ही महादेव की नगरी काशी को इस तरह से सजाकर तैयार किया गया, इसकी भव्यता और सौंदर्यता देखते ही बन रही है। प्रधानमंत्री क्रूज पर सवार होकर काशी की देव दीपावली को देखेंगे, साथ ही वह चेत सिंह किला पर लेजर शो कार्यक्रम भी देखेंगे। देखें अगली स्लाइड्स...।