प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में एमएलसी के चुनावों में भाजपा को समाजवादी पार्टी (सपा) से शिकस्त का सामना करना पड़ा है। स्नातक एमएलसी चुनाव और शिक्षक एमएलसी चुनाव में सपा ने जीत दर्ज की है। शिक्षक निर्वाचन वाराणसी खंड में सपा प्रत्याशी लाल बिहारी यादव ने 936 मतों और स्नातक एमएलसी चुनाव में सपा के आशुतोष सिन्हा ने 3,850 मतों से जीत दर्ज की है।