लूट की योजना बनाने वाले गैंगस्टर जस्सा सहित पांच आरोपियों को थाना बस्ती जोधेवाल और सीआईए वन की टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को उस समय पकड़ा जब सभी आरोपी बहादुर के रोड स्थित झुग्गियों के पास लूट की योजना बना रहे थे। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 32 बोर की एक पिस्तौल, 12 कारतूस, दो मैगजीन, एक खिलौना पिस्तौल, वारदात में इस्तेमाल की जाने वाली कार और तेजधार हथियार बरामद किए।
मामले में गैंगस्टर जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा, राकेश कुमार उर्फ काला, नरेश उर्फ लक्की गुज्जर, कुलविंदर सिंह उर्फ बूटा और हरविंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों को सोमवार को अदालत में पेश किया। जहां से उन्हें चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
डीसीपी डिटेक्टिव सिमरतपाल सिंह ढींढसा ने बताया कि सीआईए और थाना बस्ती जोधेवाल की साझा टीम ने इलाके में नाकाबंदी की थी। इसी दौरान सूचना मिली कि आरोपी गैंगस्टर जस्सा अपने साथियों के साथ मिल किसी बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सभी आरोपी झुग्गियों के पास प्लानिंग कर रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।